नेपाल में संसदीय चुनाव की समानुपातिक सूची में संशोधन के लिए दलों को आयोग ने दिया 7 दिनों का समय

02 Jan 2026 12:58:53
निर्वाचन आयोग


काठमांडू, 02 जनवरी (हि.स.)। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को समानुपातिक उम्मीदवारों की सूची में संशोधन करने के लिए 5 जनवरी से 11 जनवरी तक का समय निर्धारित किया है। आगामी 5 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए दलों ने 28 और 29 दिसंबर को आयोग में समानुपातिक प्रणाली की बंद सूची प्रस्तुत की थी।

आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई के अनुसार सात दिनों की इस अवधि में जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, वे बंद सूची से नाम वापस लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। नाम वापसी के लिए 12 जनवरी को आवेदन देना होगा। 13 जनवरी को आयोग बंद सूची से नाम वापस लेने की सूचना संबंधित दलों को देगा। इसके बाद 14 जनवरी को वापस लिए गए नामों की जगह उसी समूह के किसी अन्य उम्मीदवार को मनोनीत कर नामावली आयोग में प्रस्तुत करने का समय दिया गया है।

आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 18 जनवरी को उम्मीदवारों की नामावली प्रकाशित की जाएगी। 19-24 जनवरी तक बंद सूची में शामिल उम्मीदवारों की योग्यता को लेकर दावा–आपत्ति के आवेदन दिए जा सकेंगे। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोग प्राप्त शिकायतों की जांच कर निर्णय करेगा। 2 फरवरी को बंद सूची से हटाए गए उम्मीदवारों की सूचना प्रकाशित की जाएगी और 3 फरवरी को आयोग अंतिम उम्मीदवार नामावली प्रकाशित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0