नेपाल के आम चुनाव में 62 दिन शेष, सभी जिलों में सामग्री पहुंचाने की कवायद शुरू

02 Jan 2026 11:25:53
निर्वाचन आयोग नेपाल


काठमांडू, 02 जनवरी (हि.स.)। पांच मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव में अब केवल 62 दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के निर्वाचन कार्यालय में आवश्यक चुनाव सामग्री भेजने की कवायद शुरू कर दी है। आयोग के अनुसार, चुनाव सामग्री की आपूर्ति के लिए हेलीकॉप्टर, ट्रक, कंटेनर और कूरियर सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। इन क्षेत्रों में कार्यरत फर्मों और कंपनियों को सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन देने का आह्वान किया गया है। इच्छुक सेवा प्रदाताओं को निर्धारित मापदंड पूरा करने के बाद आवेदन करना होगा।

निर्वाचन आयोग के बयान के अनुसार, सभी प्रकार की निर्वाचन सामग्री देशभर के जिलों में भेजने के लिए सूचना प्रकाशित कर दी गई है। दुर्गम हिमालयी जिलों में निर्वाचन संबंधी सभी सामग्री पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह जहां ट्रक या कंटेनर जाने का रास्ता है वहां इन वाहनों का प्रयोग किया जाएगा।

काठमांडू से भेजी जाने वाली निर्वाचन सामग्री जिला मुख्यालय से सभी स्थानीय निकाय में पहुंचाने के लिए कुरियर सेवा का उपयोग किया जाएगा। काठमांडू से इन निर्वाचन सामग्री को सेना की सुरक्षा में सभी जिलों में भेजा जाएगा और जिला में रहे सेना के बैरक में इसे मतदान के दिन तक रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0