महापौर कप : क्रिकेट मैच में भाजपा प्रयागराज महानगर 11 की टीम विजयी

02 Jan 2026 19:48:55
ट्रॉफी


प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। खेलो प्रयागराज महापौर कप टूर्नामेंट का आयोजन खेलगांव पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें चार टीमों ने प्रतिभाग किया। ग्रुप ए में प्रथम मुकाबला मीडिया 11 तथा भाजपा महानगर प्रयागराज 11 के मध्य हुआ। जिसमें भाजपा महानगर की टीम ने मीडिया 11 की टीम को 10 विकेट से परास्त किया।

पहले खेलते हुए मीडिया 11 की टीम ने 10 ओवर में 95 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए कप्तान संजय गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा महानगर प्रयागराज 11 की टीम ने यह लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए तीन ओवर दो गेंद में प्राप्त कर लिया।

दूसरे ग्रुप का मैच महापौर 11 तथा नगर आयुक्त 11 के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए महापौर 11 की टीम में 10 ओवर में 122 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए नगर आयुक्त 11 की टीम 87 रन पर ही सिमट कर रह गई।

फाइनल मैच प्रयागराज भाजपा महानगर 11 तथा महापौर 11 के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर कप्तान गणेश केशरवानी के नेतृत्व में पहले खेलते हुए महापौर 11 की टीम ने 8 ओवर में 85 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए भाजपा महानगर प्रयागराज 11 की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया।

सुधांशु त्रिपाठी मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए, जिन्होंने 12 गेंद पर शानदार 50 रन बनाये। मैन ऑफ द सिरीज गौरव सिंह को मिला, जिन्होंने दोनों पारियों में 72 रन बनाए तथा 7 विकेट लिए।

शुक्रवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी, अभिन्न श्याम गुप्ता व अन्य खिलाड़ियों द्वारा प्रयागराज महानगर भाजपा 11 की टीम के कप्तान संजय गुप्ता व अन्य टीम को ट्रॉफी दी गई। प्रयागराज महानगर 11 के कप्तान संजय गुप्ता ने कहा कि यह सफलता सम्पूर्ण टीम के प्रदर्शन को जाता है सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भाजपा महानगर प्रयागराज 11 टीम की तरफ से सांसद प्रवीण पटेल, अरुण पटेल ने भी बल्लेबाजी व गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0