
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। फिट इंडिया मिशन की ओर से 4 जनवरी को वडोदरा में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 55वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन वडोदरा के ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित लक्ष्मी विलास पैलेस की पृष्ठभूमि में होगा। इस संस्करण का आयोजन विशेष साझेदार ‘स्वच्छता सेनानी’ और गुजरात सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
इस साइक्लिंग कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान और एशियन गेम्स पदक विजेता हेप्टाथलीट नंदिनी अगसरा करेंगी। इस अवसर पर वडोदरा से सांसद डॉ. हेमांग जोशी और वडोदरा रियासत के शाही परिवार के सदस्य हिज हाइनेस समरजीतसिंहजी गायकवाड़ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा वडोदरा नगर निगम आयुक्त अरुण महेश बाबू और पुलिस अधीक्षक नरसिंह कोमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर राजेश चौहान, जिन्होंने 1993 से 1998 के बीच भारत के लिए 21 टेस्ट और 35 वनडे मैच खेले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76 विकेट हासिल किए, पहली बार साइकिल चलाते हुए फिटनेस प्रेमियों के विशाल समूह के साथ नजर आएंगे। चौहान 1990 के दशक में अनिल कुंबले और वेंकटपति राजू के साथ भारत की प्रसिद्ध स्पिन तिकड़ी का हिस्सा रहे हैं।
वहीं नंदिनी अगसरा 2023 हांगझोउ एशियन गेम्स में हेप्टाथलॉन की कांस्य पदक विजेता और 2025 में गुमी में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
फिट इंडिया के नारे ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस आयोजन में योग, रस्सीकूद (रोप स्किपिंग) और सभी आयु वर्गों—विशेषकर बच्चों—के लिए विशेष फिटनेस और गेम ज़ोन भी बनाए जाएंगे।
दिसंबर 2024 में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा शुरू किया गया ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान आज एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। यह पहल फिटनेस, स्वच्छ पर्यावरण और सतत विकास को बढ़ावा दे रही है, जिसमें अब तक देशभर में 2 लाख से अधिक स्थानों पर 22 लाख से ज्यादा लोग भाग ले चुके हैं।
पूर्व में इस साइक्लिंग अभियान में भारतीय सेना के जवानों, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, जीएसटी परिषद, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ-साथ कई नामचीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इनमें द ग्रेट खली, लवलीना बोरगोहेन, प्रियंका गोस्वामी, रानी रामपाल, रोडाली बरुआ, दीपिका कुमारी, अतनु दास, राहुल बनर्जी, मंगल सिंह चंपिया, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घंघास, स्वीटी बूरा तथा पेरिस पैरालंपिक पदक विजेता नितेश कुमार, मनीषा रामदास, रूबीना फ्रांसिस और सिमरन शर्मा शामिल हैं।
इसके अलावा आयुष्मान खुराना, रोहित शेट्टी, सैयामी खेर, शरवरी, अमित सियाल, राहुल बोस, मधुरिमा तुली, मिया मेल्ज़र और गुल पनाग जैसी कई मशहूर हस्तियों ने भी इस पहल का समर्थन किया है और उन्हें ‘फिट इंडिया आइकन’ का सम्मान दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे