'राहु केतु' से विपुल विग का बड़ा दांव, पर्दे पर होगी जबरदस्त हलचल

02 Jan 2026 14:31:53
राहु केतु


नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड दर्शकों को एक ताज़ा, मजेदार और रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। फुकरे फ्रेंचाइज़ की पागलपन भरी दुनिया के सूत्रधार रहे विपुल विग अब एक नए अवतार में सामने आने वाले हैं। फिल्म 'राहु केतु' के साथ वह बतौर निर्देशक अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म उनकी क्रिएटिव जर्नी का एक अहम पड़ाव मानी जा रही है और 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विपुल विग का नाम बीते कई वर्षों से हटके ह्यूमर, देसी फ्लेवर और यादगार किरदारों का पर्याय रहा है। 'फुकरे', 'फुकरे रिटर्न्स' और 'फुकरे 3' जैसी फिल्मों ने उनकी शार्प राइटिंग, जबरदस्त पंचलाइन और मजेदार डायलॉग्स को दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई। अब वही एनर्जी, वही नटखटपन और वही क्रिएटिव कैओस 'राहु केतु' में एक बिल्कुल नई कहानी के साथ देखने को मिलेगा।

'राहु केतु' को एक फोकलोर आधारित कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें फैंटेसी, ह्यूमर और भारतीय संस्कृति का दिलचस्प मेल होगा। यह फिल्म सिर्फ हंसी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि एक ऐसी अनोखी यात्रा का वादा करती है, जो अपनी जड़ों से जुड़ी होने के साथ-साथ ताज़गी भरी और अलग अनुभव देने वाली होगी। आम लोगों को असामान्य और अप्रत्याशित हालात में डालने का विपुल विग का खास अंदाज इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा।

साल की शुरुआत में रिलीज होने जा रही 'राहु केतु' ने इंडस्ट्री के भीतर और दर्शकों के बीच पहले ही अच्छी-खासी चर्चा बटोर ली है। यह फिल्म न सिर्फ विपुल विग के निर्देशन की पहली उड़ान है, बल्कि बतौर स्टोरीटेलर उनके इवॉल्यूशन का भी बड़ा संकेत मानी जा रही है, जहां उनका सिग्नेचर ह्यूमर, कल्पनाशीलता और दिल छू लेने वाला अंदाज बड़े पर्दे पर एक नई दुनिया रचने के लिए तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0