बक्सर की बेटी पंचरत्ना कुमारी ने साउथ एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

20 Jan 2026 17:00:53
पचरत्ना कुमारी


बक्सर, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले की बेटी और बिहार पुलिस की महिला सिपाही पंचरत्ना कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर देश, बिहार और जिले का नाम रोशन किया है। नेपाल के लुंबिनी में आयोजित साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप 2026 में उन्होंने 75 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में साउथ एशिया के आठ देशों की महिला पहलवानों ने भाग लिया। कड़े और रोमांचक मुकाबलों के दौरान पंचरत्ना कुमारी ने अपनी बेहतरीन तकनीक, शारीरिक क्षमता, अनुशासन और साहस का परिचय देते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया। फाइनल मुकाबले में निर्णायक जीत दर्ज कर उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया। समापन समारोह में नेपाल सरकार के खेल मंत्री संतोष पांडे ने उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस उपलब्धि पर पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि पंचरत्ना कुमारी ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहरा सकती हैं। चौसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी ने इसे जिले और राज्य की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

उल्लेखनीय है कि पंचरत्ना कुमारी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव की निवासी हैं और वर्तमान में बिहार पुलिस के नालंदा जिला बल में महिला सिपाही के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता राधेश्याम प्रसाद मजदूर हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Powered By Sangraha 9.0