गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना झांकी के जरिए दिखाएगी भारत की समुद्री ताकत

युगवार्ता    20-Jan-2026
Total Views |
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाली नौसेना की झांकी


- नौसैनिकों के अलावा सी कैडेट्स कॉर्प्स के युवा कैडेट्स भी झांकी के साथ मार्च करेंगे

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। इस साल गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना अपने मार्चिंग दस्ते, झांकी और बैंड के जरिए देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविधता, सैन्य ताकत और तकनीकी तरक्की दिखाने के लिए तैयार है। झांकी में 5वीं सदी का एक सिला हुआ जहाज दिखाया गया है, जिसे अब 'कौंडिन्य' नाम दिया गया है।

कर्तव्य पथ पर होने वाले राष्ट्रीय समारोह के बारे में नौसेना के मार्चिंग दस्ते के कमांडर लेफ्टिनेंट करण नाग्याल ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड एकता का शानदार नजारा होगी। भारतीय नौसेना गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाएगी। इस साल नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी में 144 युवा नौसैनिक शामिल होंगे, जो ऐतिहासिक कर्तव्य पथ पर कंधे से कंधा मिलाकर मार्च करेंगे। टुकड़ी में अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से नाविक शामिल होंगे। औसतन 25 साल की उम्र वाले इन जवानों को परेड के लिए दो महीने से ज़्यादा का खास प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस टुकड़ी को वह खुद टुकड़ी कमांडर के तौर पर लीड करेंगे, जबकि लेफ्टिनेंट पवन कुमार गांधी, लेफ्टिनेंट प्रीति कुमारी और लेफ्टिनेंट वरुण ड्रेवेरिया प्लाटून कमांडर के तौर पर काम करेंगे। इस साल नौसेना की झांकी देश के हितों की रक्षा करने के इतिहास को दर्शाएगी। झांकी में 5वीं सदी का एक सिला हुआ जहाज दिखाया गया है, जिसे अब 'कौंडिन्य' नाम दिया गया है। इसमें मराठा नेवी के गुरब क्लास के जहाज, और फ्रंटलाइन स्वदेशी प्लेटफॉर्म दिखाए गए हैं, जिनमें एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत, प्रोजेक्ट 17ए नीलगिरी-क्लास के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस हिमगिरी और आईएनएस उदयगिरी, एक कलवरी-क्लास सबमरीन और प्रोजेक्ट रोहिणी कम्युनिकेशन सैटेलाइट शामिल हैं।

झांकी में नाविका सागर परिक्रमा-II अभियान के हिस्से के तौर पर आईएनएसवी तारिणी के रूट को भी दिखाया गया है। नौसेना के जवानों के अलावा सी कैडेट्स कॉर्प्स के युवा कैडेट्स भी झांकी के साथ मार्च करेंगे। झांकी को नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो के कमांडर ज़ुबैर सिद्दीकी और लेफ्टिनेंट लक्ष्मी के रवि ने बनाया और डिजाइन किया है। उन्होंने कहा कि परेड में शामिल किए जाने वाले नौसेना बैंड में 80 म्यूज़िशियन होंगे, जिनका नेतृत्व एम एंटनी राज करेंगे। रायसीना हिल्स पर 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान यह बैंड दिल को छू लेने वाले और पैर थिरकाने वाले गानों की कंपोज़िशन और अरेंजमेंट पेश करेगा। साथ ही अलग-अलग तरह के फॉर्मेशन का शानदार प्रदर्शन भी होगा। बैंड में छह महिला अग्निवीर म्यूज़िशियन भी शामिल होंगी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता विजय कुमार ने कहा कि रिपब्लिक डे परेड प्रेस प्रीव्यू इंडियन नेवी के साथ शुरू हो गया है और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जिससे मीडिया को तीनों सेनाओं और दूसरे विभागों की तैयारियों को समझने का मौका मिलेगा। आज के नौसेना प्रीव्यू के बाद भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना अपना प्रेस प्रीव्यू करेगी। उन्होंने ज़ोर दिया कि यह अलग-अलग फ़ॉर्मेट हर सर्विस और दूसरे डिपार्टमेंट की भूमिकाओं और क्षमताओं को अच्छी तरह समझने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में तीनों सेनाओं के बीच आपसी तालमेल, संयुक्त योजनाओं, व्यावसायिकता और उनकी एकता को दिखाया जाएगा।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

Tags