नेपाल में बालेन्द्र साह ने झापा-5 संसदीय क्षेत्र से भरा पर्चा

20 Jan 2026 14:14:53
नामांकन दाखिल काने जाते बालेन


काठमांडू, 20 जनवरी (हि.स.)। नेपाल की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए काठमांडू के पूर्व मेयर बालेन्द्र साह (बालेन) ने राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार के तौर पर झापा–5 निर्वाचन क्षेत्र से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

आरएसपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार साह के नामांकन के दौरान उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भी झापा स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। साह के प्रस्तावक के रूप में नामांकन पत्र पर पार्टी के नेता भेषराज भट्टराई और समर्थक के रूप में भूमिनंद बराल ने हस्ताक्षर किए।

झापा-5 क्षेत्र से ही पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) के अध्यक्ष केपी शर्मा 'ओली' भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी ने रंजीत तामांग को अपना उम्मीदवार बनाया है।

प्रतिनिधि सभा का चुनाव 5 मार्च को प्रस्तावित है। प्रतिनिधि सभा के कुल 275 सदस्यों में से 110 का चयन समानुपातिक प्रणाली के तहत और 165 का चयन प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से किया जाता है। इससे पहले आयोग ने समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की थी। -----------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0