भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी20 सीरीज 29 जनवरी से

20 Jan 2026 16:11:54
नेट में प्रशि5ण करती भारतीय टीम


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक पांच मैचों की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई) सीरीज 29 जनवरी से 6 फरवरी तक खेली जाएगी। सीरीज के पहले तीन मुकाबले उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, जबकि अंतिम दो मैच राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होंगे।

इस सीरीज में शारीरिक दिव्यांगता, श्रवण बाधित (हियरिंग इम्पेयरमेंट) और बौद्धिक दिव्यांगता (इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी) से जुड़े खिलाड़ी एक साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे, जो मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट की अनूठी विशेषता है।

भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर हैं और 19 जनवरी से जयपुर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है। टीम 25 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना होगी। वहीं, इंग्लैंड पुरुष मिक्स्ड डिसेबिलिटी टीम के 23 जनवरी को भारत पहुंचने की उम्मीद है।

इस अवसर पर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के महासचिव रवि कांत चौहान ने एक बयान में कहा कि भारत में इंग्लैंड की मेजबानी यह दर्शाती है कि मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। हमें विश्वास है कि यह दौरा देशभर के कई उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) भी इस पहल को समर्थन दे रहा है। भारतीय टीम का शिविर जारी है और खिलाड़ी मजबूत इंग्लिश टीम का सामना करने के लिए उत्साहित हैं।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के हेड ऑफ डिसेबिलिटी क्रिकेट इयान मार्टिन ने कहा कि यह सीरीज मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय डिसेबिलिटी क्रिकेट कैलेंडर में मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इंग्लैंड और भारत इस प्रारूप में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और जल्द ही अन्य देश भी इससे जुड़ेंगे। दर्शक देखेंगे कि क्रिकेट की गुणवत्ता बेहद उच्च स्तर की है और हम इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच दे रहे हैं। मुझे एक बेहद प्रतिस्पर्धी सीरीज की उम्मीद है और मैं भारत आने के निमंत्रण तथा इस सीरीज को वास्तविकता बनाने के लिए डीसीसीआई के प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं।

डीसीसीआई के उपाध्यक्ष सुमित जैन और संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने भी समावेशी क्रिकेट को बढ़ावा देने और भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इंग्लैंड की टीम ने 2025 में घरेलू मैदान पर पहली बार आयोजित मिक्स्ड डिसेबिलिटी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत को 6–1 से हराया था। कप्तान कैलम फ्लिन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलित संयोजन वाली टीम की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0