
नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में मुंबई इंडियंस (एमआई) को बड़ा झटका लगा है। टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी चोट के कारण टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। उनके स्थान पर मुंबई इंडियंस ने वैष्णवी शर्मा को टीम में शामिल किया है।
जी कमलिनी ने टाटा डब्ल्यूपीएल 2026 के मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैच खेले थे, लेकिन चोट के चलते अब वह पूरे सीजन में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
मुंबई इंडियंस ने कमलिनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को 30 लाख रुपये में अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। वैष्णवी 2025 में भारत की खिताबी जीत दिलाने वाली आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रही थीं।
वैष्णवी शर्मा ने भारत के लिए अब तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं। युवा स्पिनर के शामिल होने से मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस प्रबंधन को भरोसा है कि वैष्णवी अपने प्रदर्शन से टीम की जरूरतों पर खरी उतरेंगी और टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में अहम भूमिका निभाएंगी।
------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे