ऑस्ट्रेलियन ओपन : वीनस विलियम्स और एकटेरिना अलेक्जेंड्रोवा महिला डबल्स के पहले राउंड में बाहर

20 Jan 2026 15:20:53
वीनस विलियम्स


मेलबर्न, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी लेजेंड वीनस विलियम्स और रूस की एकटेरिना अलेक्जेंड्रोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला डबल्स के पहले राउंड में बाहर हो गईं हैं। अमेरिकी-रूसी जोड़ी को फ्रांस की एल्सा जैक्वेमॉट और कोलंबिया की एमिलियाना अरांगो ने 6-3 (3), 6-4 से हराया।

इस हार के साथ वीनस का मेलबर्न पार्क में अभियान समाप्त हो गया। इससे पहले, दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनलिस्ट वीनस महिला सिंगल्स में पहले राउंड में ओल्गा डानिलोविक के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थीं। यह वीनस का 2021 के बाद पहला मेलबर्न पार्क में प्रदर्शन और 2023 के बाद अमेरिका के बाहर पहला टूर्नामेंट था।

सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस, जिन्हें टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड दिया गया था, ऑस्ट्रेलियन ओपन में मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गईं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जापान की किमिको डेट के नाम था, जो 2015 में 44 वर्ष की उम्र में पहले राउंड में हार गई थीं।

वीनस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो बार फाइनल खेला और 2001 में सेमीफाइनल तथा छह बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं। उनका टूर्नामेंट रिकॉर्ड 54-21 का रहा है। इसके अलावा, उन्होंने मेलबर्न में महिला डबल्स में चार बार खिताब जीता—2001, 2003, 2009 और 2010 में अपनी बहन सेरेना विलियम्स के साथ और 1998 में जस्टिन गिमेलस्टॉब के साथ मिक्स्ड डबल्स का खिताब भी अपने नाम किया।

16 महीने के ब्रेक के बाद वीनस ने जुलाई 2025 में टेनिस में वापसी की और तीन टूर्नामेंट खेले। उन्होंने मुवादाला सिटी डीसी ओपन में पहले राउंड में देशवासी पेटन स्टियर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया, लेकिन इसके बाद मैग्दालेना फ्रेच से हार गईं।

अगस्त में, वीनस सिनसिनाटी में स्पेन की जेसिका बौज़ास-मैनेरो से 4-6, 4-6 से पहले राउंड में हार गईं और यूएस ओपन में 11वें सीड करोलिना मचोवा को तीन सेट तक चुनौती दी। डबल्स में लेयलाह फर्नांडीज के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं, जहां उन्हें अंतिम फाइनलिस्ट कैटरीना सीनियाकोवा और टेलर टाउनसेंड से हार मिली।

कुल मिलाकर, वीनस विलियम्स के नाम सिंगल्स और डबल्स मिलाकर 23 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0