प्रधानमंत्री के चेन्नई दौरे को लेकर हवाई अड्डे पर विशेष सुरक्षा बल के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

युगवार्ता    20-Jan-2026
Total Views |
Chennai Airpor


चेन्नई, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेन्नई आगमन को लेकर मंगलवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर विशेष सुरक्षा बल के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं। इस पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की ओर से एक विशाल चुनावी प्रचार जनसभा शुक्रवार को चेंगलपट्टू जिले के मदुरांतकम में आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग लेंगे और गठबंधन दलों के नेताओं को संबोधित करेंगे।

चेन्नई हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी गठबंधन के प्रमुख नेताओं- एडप्पाडी के. पलानीस्वामी, जी.के. वासन, जॉन पांडियन सहित अन्य से मुलाकात कर चर्चा भी करेंगे। इसके लिए वे शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम से विशेष विमान से दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर 2.15 बजे चेन्नई के पुराने हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से मदुरांतकम में होने वाली जनसभा स्थल पर जाएंगे। जनसभा में भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 5 बजे हेलीकॉप्टर से वापस चेन्नई हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेन्नई दौरे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से विशेष सुरक्षा बल की एक टीम एआईजी अमीचंद यादव के नेतृत्व में चेन्नई हवाई अड्डे पहुंची और निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक भी की गई। इस बैठक में चेन्नई महानगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान, राजस्व अधिकारी, चेन्नई हवाई अड्डा प्रबंधन, केंद्रीय और राज्य खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

चेन्नई हवाई अड्डे पर पहले से ही पांच-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है। इसके अतिरिक्त 23 जनवरी तक और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिससे पूरा हवाई अड्डा सुरक्षा घेरे में लाया गया है। इसके अलावा विशेष सुरक्षा दल मदुरांतकम भी जाकर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल, हेलीकॉप्टर के उतरने की जगह सहित सभी संबंधित स्थानों का निरीक्षण करेगा।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Tags