
रायबरेली, 20 जनवरी (हि. स.)। कांग्रेस से स्थानीय सांसद एवं लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर रायबरेली में हैं। मंगलवार को उन्हाेंने रायबरेली के आईटीआई ग्राउंड पर हो रहे रायबरेली प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी साेमवार देर रात रायबरेली पहुंचे थे। मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने भुएमऊ स्थित गेस्ट हाउस में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। उन्होंने रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी व आशा बहुओं, आईटीआई व रायबरेली के समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से बात की। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के राममोहन ने शहर में ट्रांसपोर्ट नगर बनवाने की राहुल से मांग की। रोजगार सेवकों ने लंबित भुगतान दिलाने के लिए उन्हें पत्र दिया। सपा व कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं ने भी राहुल गांधी से मुलाकात कर पंचायत चुनावों को लेकर गहन चर्चा की है।
राहुल गांधी उमरन में आयोजित मनरेगा चौपाल में भाग लेंगे। इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी मनरेगा को लेकर जनता से संवाद करेंगें व सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ गावों में आम जनता को जागरूक करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मोदी सरकार पर मनरेगा को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत कराए गए काम के बाद मजदूरों को मजदूरी नही मिल रही है जबकि कानून में साफ लिखा है कि काम के बाद मजदूरी मिलनी चाहिए।
इसके बाद राहुल गांधी आईटीआई ग्राउंड पर पहुंचे। यहां रायबरेली प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों से परिचय लिया और टॉस के लिए सिक्का उछाल कर मैच का शुभारंभ किया। इस माैके पर क्रिकेटर आरपी सिंह व अमेठी सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहे।
उधर, सपा नेता अखिलेश माही ने भी राहुल गांधी से मिलकर गरीब और मेधावी छात्र छात्राओं के लिए होस्टल खोले जाने का निवेदन किया। राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में वो कदम उठाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी साेमवार काे देर रात रायबरेली पहुंचे थे। वे आज विभिन्न कार्यक्रमाें में हिस्सा लेेंगे और 21 जनवरी की सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे