दावोस में मुख्यमंत्री की वराहा ग्रुप से बातचीत

21 Jan 2026 18:24:53
The images shared by Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma.


गुवाहाटी, 21 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वराहा ग्रुप के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वराहा ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इकारास जानजेन से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और सतत विकास से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बुधवार काे बताया कि बैठक में वराहा ग्रुप द्वारा वनानिकीकरण के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड को हटाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री को बताया गया कि ग्रुप प्रकृति-आधारित समाधानों के जरिए कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने वराहा ग्रुप को असम आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि इस तरह की पहल से राज्य के किसान समाज को प्रत्यक्ष लाभ मिल सकता है। उन्होंने जोर दिया कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऐसे सहयोगी प्रयास असम के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0