
बरेली, 21 जनवरी (हि.स.)। शकुंतला देवी की स्मृति में आयोजित सातवीं बरेली प्रीमियर टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग का आयोजन 23 से 30 जनवरी तक निशांत पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम (जीपी), दोहरा रोड पर किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगा।
आयोजन को लेकर हुई पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष सुनील सक्सेना और सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी लीग का आयोजन पूरे जोश और भव्यता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिनमें स्थानीय टीमों को भी मौका दिया गया है।
लीग के विजेता को एक लाख रुपये जबकि उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये की प्राइजमनी दी जाएगी। सभी टीमें कलर किट में मैदान पर उतरेंगी, जो आयोजन समिति की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी। यह लीग बरेली क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध है।
आयोजकों ने बताया कि इस लीग से कई बड़े खिलाड़ी निकलकर सामने आए हैं। पूर्व में यहां आईपीएल खिलाड़ी समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, दीक्षांशु नेगी समेत रणजी स्तर के मो. कैफ, अनूप अहलावत, मयंक मिश्रा, सौरभ रावत, सागर रावत, सत्यम सांगू, शिवम शर्मा और शिवा सिंह जैसे नामचीन खिलाड़ी अपना हुनर दिखा चुके हैं। इस बार भी युवा क्रिकेटरों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, संरक्षक संजय सक्सेना, अजीत सक्सेना, ओ.पी. कोहली और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा मौजूद रहे। आयोजकों ने शहरवासियों से बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार