एटर्नल ग्रुप के सीईओ दीपिंदर गोयल का इस्तीफा, अलबिंदर ढींडसा संभालेंगे कमान

21 Jan 2026 17:46:53
इटर्नल के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल का फाइल फोटो


नई दिल्‍ली, 21 जनवरी (हि.स)। ऑनलाइन फूड डिलिवरी जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल लिमिटेड में बड़ा फेरबदल हुआ है। इटर्नल के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने ग्रुप सीईओ के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब ब्‍ल‍िंक‍िट के सीईओ अल्बिंदर ढींडसा कंपनी की कमान संभालेंगे। ये फैसला 1 फरवरी, 2026 से लागू होगा।

कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि इटर्नल के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल की जगह क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के सीईओ अल्बिंदर ढींडसा को इटर्नल का नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्‍ति 1 फरवरी, 2026 से प्रभावी होगा। दीपिंदर गोयल पूरी तरह से कंपनी नहीं छोड़ रहे हैं। दीपिंदर गोयल बोर्ड में उपाध्यक्ष और निदेशक की नई भूमिका निभाएंगे।

कंपनी में यह बदलाव ऐसे समय में आया है, जब इटर्नल लिमिटैड ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में सालाना आधार पर 73 फीसदी की शानदार बढ़त (102 करोड़ रुपये) शुद्ध लाभ दर्ज की है। यह कंपनी के क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी बिजनेस की मजबूत पकड़ को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0