आईआईसीडीईएम-2026 प्रारंभ, 70 देशों से करीब 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल

21 Jan 2026 11:48:53
चुनाव आयोग स्वागत करते


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में आज भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन सम्मेलन-2026 (आईआईसीडीईएम-2026) की शुरुआत भारत मंडपम, नई दिल्ली में हुई। इसमें हिस्सा लेने के लिए दुनिया के लगभग 70 देशों से करीब 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इस सम्मेलन को लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत का अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन माना जा रहा है।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन में विश्व के विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों तथा आधुनिक चुनाव प्रबंधन के अनुभवों को साझा करना है। सम्मेलन के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। उद्घाटन सत्र आयोजित हुआ। अब कई पूर्ण सत्र (प्लेनरी सेशन) होने हैं। इसके साथ ही “इंडिया डिसाइड्स” नामक डॉक्यूसीरीज का प्रदर्शन किया होगा, जिसमें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के आयोजन और प्रबंधन को दर्शाया गया है। यह डॉक्यूसीरीज दुनिया के सबसे बड़े चुनाव की झलक प्रस्तुत करती है।

आईआईसीडीईएम-2026 में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के अलावा देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी भाग ले रहे हैं। साथ ही आईआईटी, आईआईएम, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों और भारतीय जनसंचार संस्थान जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ भी सम्मेलन में शामिल हैं। सम्मेलन के दौरान लोकतंत्र को और मजबूत बनाने पर व्यापक चर्चा होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0