
गौशाला एवं गुरुकुल हिंदू समाज की गतिविधियों का बने केंद्र : आलोकहिन्दू समाज को धर्म एवं राष्ट्र शत्रु से रहना होगा सावधान: रवींद्र पुरी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर लगे रोक : जीतेन्द्रानंद
प्रयागराज, 21 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बुधवार को माघ मेला में लगे शिविर में आयोजित संत-सम्मेलन में कहा कि मंदिरों के अधिग्रहण का विषय बहुत बड़ा विषय है। मंदिरों का धन हिंदू समाज के उपयोग में खर्च हो। गौशाला एवं गुरुकुल हिंदू समाज की गतिविधियों का केंद्र बने। उन्होंने कहाकि भारत में अल्पसंख्यक अपने संस्थान को अपनी मर्जी से संचालित कर सकते हैं तो हिन्दू समाज अपने मंदिर एवं गुरुकुलों को क्यों नहीं?
हिन्दू अहिंसक,लेकिन कोई छेड़गा तो हम छोड़ेंगे भी नहीं : आलोक कुमार
आलोक कुमार ने केन्द्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की। कहाकि हिन्दू अहिंसक है,लेकिन अगर कोई चढ़ेगा तो हिन्दू समाज का गौरवशाली इतिहास बताता है कि हम किसी को छोड़ेंगे भी नहीं।
उन्होंने संत सम्मेलन में कहा कि हिंदू समाज के मान,सम्मान-स्वाभिमान, धर्म,संस्कृति से खिलवाड़ किया गया तो अब हम चुप नहीं बैठने वाले हैं, हम उसका प्रतिकार अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम सामाजिक समरसता के विषय पर हमारा मत एक है,हम हिंदू समाज की एकजुटता के लिए कार्य करते हैं और उसके लिए हम दृढ़ रहेंगे। सभी मत,पंथ,संप्रदाय एक हैं,हम सभी का आदर करते हैं।
हिन्दू समाज को धर्म एवं राष्ट्र शत्रु से रहना होगा सावधान: रवींद्र पुरी
हिन्दू समाज के गौरवशाली इतिहास, परम्पराएं,संस्कार और परिवारों को पूर्व की भांति धर्मशत्रु और राष्ट्र शत्रु से हमें सावधान रहना होगा। यह बात बुधवार को माघ मेला में विहिप के शिविर में आयोजित संत सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कही।
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण अभिशाप है। हम सभी को धर्म,आश्रम,प्राचीन शिक्षा के साथ अपने मान बिंदुओं की रक्षा करनी होगी। देश में समान नागरिक संहिता लागू हो। एक देश में एक निशान,एक विधान,एक संविधान सब पर लागू हो।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर लगे रोक : जीतेन्द्रानंद
संत सम्मेलन में केंद्रीय संत समिति के महामंत्री जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि मंदिरों के अधिग्रहण,धर्मांतरण,लव जिहाद के खिलाफ हिंदू समाज को एकजुट होकर मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना में देश में 12 पादरी थे,आज 65000 पादरी हैं, यह चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए परिवार न्यायालय की संख्या हिंदू समाज में विघटन की स्थिति को स्पष्ट कर रही है। हमारे मंदिर, हमारे धर्म स्थान,धर्मांतरण, लव जिहाद, हिन्दुओं की घटती जनसंख्या समेत अन्य विषयों पर संत—समाज को आगे आकर हिंदू समाज को जागृत करना होगा।
राष्ट्र के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ हुआ तो हिन्दू समाज बैठने वाला नहीं
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के स्वाभिमान के साथ अगर खिलवाड़ हुआ तो हिंदू समाज बैठने वाला नहीं है। अपने सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई हिंदू समाज स्वयं लड़ेगा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हिंदू समाज को उद्वेलित कर रहा है। इसे लेकर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है।
हिन्दू समाज की एकजुटता अति आवश्यक : नरेंद्रानंद
काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि इस मंच पर सभी वैष्णो,शैव,दण्डी सभी मत,पंथ,संप्रदाय के लोगों की एकजुटता दिख रही है। संत सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज की एकता अक्षुण्य रहे। हिंदू समाज से कुरीतियों एवं हिंदू समाज के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का समाधान हो, इसके लिए आवश्यक है कि हिंदू समाज एकजुटता रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें बटना नहीं है हमें एकजुट होना है। हमारी परंपराएं और संस्कृति गौरवशाली है, हमें उनका आत्मसात करना होगा। अपने ऊपर होने वाले आक्रमण का जवाब देना होगा। हिन्दू समाज अब अत्याचार नहीं सहेगा। हिन्दू समाज की बहन—बेटियों के साथ अत्याचार ना हो,लालच देकर धर्मांतरण न कराया जाए, अगर ऐसा होता है तो परिणाम भयावह होंगे।
इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद माघ मेला शिविर में बुधवार को विराट संत सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं विजय महामंत्र के जाप के साथ हुआ। अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने पूज्य संत चरणों में समाज का मार्गदर्शन करने का निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने किया।
सम्मेलन में प्रमुख संतों में दुर्गा दास,घनश्याम आचार्य,बालक दास,चंद्रदेव मिश्रा,रमन गिरी,सनातन महाराज,रंजितेसानंद आनंद ध्यान मूर्ति माता, जय रामदास,भिकू आनंद वर्धन, कृष्णाचार्य, कौशल्यानंद,छोटू महराज पूज्य संतों के अलावा केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज,केंद्रीय सह मंत्री हरिशंकर, क्षेत्रीय संत संपर्क प्रमुख जितेंद्र, काशी प्रांत अध्यक्ष कविन्द्र प्रताप सिंह,काशी प्रान्त संगठन मंत्री नितिन,प्रांत मंत्री डॉ राज नारायण, प्रांत कोषाध्यक्ष रविंद्र मोहन गोयल, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आद्या शंकर, विभाग संगठन मंत्री अंशुमन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल