इंदौरः डायरिया से नहीं, गंभीर बीमारी से हुई हेमन्त की मृत्यु, स्वास्थ्य विभाग ने दिया स्पष्टीकरण

21 Jan 2026 20:04:53
मृतक हेमंत गायवाड़ की तस्वीर


इंदौर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से एक और व्यक्ति की मौत के दावे पर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्टीकरण दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित व्यक्ति की मृत्यु डायरिया से नहीं, बल्कि कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट के कारण हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतक हेमन्त (51), पुत्र गोविन्द, भागीरथपुरा, इंदौर की मृत्यु 20 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में मंगलवार रात 9:41 बजे हुई। चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट बताया है। वह कैंसर से भी ग्रसित थे और उसी बीमारी का इलाज चल रहा था। ऐसे में मृत्यु का वास्तविक कारण कैंसर से जुड़ी जटिलताएं हैं।

इससे पहले मृतक की बेटी जिया ने बताया था कि उनके पिता को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 24 दिसंबर को वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां से 28 दिसंबर को उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके बाद घर पर उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई और 8 जनवरी को उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव हासानी ने कहा कि मामले की वस्तुस्थिति स्पष्ट है और इसे डायरिया से हुई मृत्यु के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

डॉ. हासानी ने बताया कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में जलजनित घटना के डाय‍रिया से प्रभावित कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। सभी मरीज डायरिया से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी अस्पतालों मे वही मरीज भर्ती हैं, जो पूर्व से अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। प्रशासन द्वारा इनका अन्य बीमारियों का इलाज कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भागीरथपुरा प्रभावित क्षेत्र के सक्रिय मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती होकर उपचाररत हैं, जहां प्रारंभ में यह डायरिया की शिकायत के साथ भर्ती किए गए थे, लेकिन वर्तमान में वे डायरिया से पूर्णः स्वस्थ हो चुके हैं। पूर्व से ग्रसित अन्य गंभीर चिकित्सकीय जटिलताओं के कारण उनका अब भी उपचार किया जा रहा है। शासन द्वारा मानवीय आधार इनका निःशुल्क उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि भागीरथपुरा प्रभावित क्षेत्र में निवासियों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अब तक 6365 घरों तक पहुंच बनाकर 26 हजार 977 रहवासियों की जांच की गई एवं ओ.आर.एस. जिंक का वितरण किया गया।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0