(रिपीट) सेना का ट्रेनी विमान तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित, विमान काे निकालने की कवायद शुरू

21 Jan 2026 16:29:53
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य का छाया चित्र


दुर्घटना स्थल का छाया चित्र


नोट- खबर काे नेशनल कैटेगरी में करके रिपीट किया गया है।

प्रयागराज, 21 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में सेना का एक ट्रेनी विमान नगर में स्थित केपी ग्राउंड के पीछे एक तालाब में गिर गया है। विमान के दोनों पायलटों को सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना की रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है और तालाब से विमान निकालने की कवायद चल रही है।

मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि तालाब में दल-दल होने की वजह से विमान को निकालने में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि ट्रेनी विमान एयरपोर्ट बमरौली से उड़ा था और उड़ान भरने के बाद ही दोनों पायलटों को विमान में कमीआने की जानकारी हो गई थी। इस संबंध में तत्काल सूचना एयरफोर्स के अधिकारियों को सूचना दी गई।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि बमरौली से फाफामऊ क्षेत्र के लिए उड़ान भरने वाला एक ट्रेनी विमान केपी कालेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल एसीपी कर्नलगंज, जार्जटाउन थाने की पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें के साथ पहुंच गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को विमान से सुरक्षित बाहर निकला लिया था। दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

घटना के बाद कुछ ही देर में एयरफोर्स और सेना की रेसक्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीआरएफ के एसआई रमेश वर्मा और सिपाही अरुण यादव मौके पर हैं । तालाब में जलकुंभी होने के कारण गिरने का प्रभाव बहुत कम हो गया, जिससे पायलटों की जान बच गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

Powered By Sangraha 9.0