आईपीएल 2026 से पहले केकेआर के फील्डिंग कोच नियुक्त हुए दिशांत याग्निक

21 Jan 2026 18:42:55
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिशांत याग्निक


कोलकाता, 21 जनवरी (हि.स.)।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने सहयोगी स्टाफ में अहम बदलाव करते हुए पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिशांत याग्निक को टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। यह नियुक्ति याग्निक के कोचिंग करियर में एक नया और अहम अध्याय मानी जा रही है।

अपने खेल करियर के दौरान दिशांत याग्निक एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाते थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और 2011 से 2014 के बीच आईपीएल में 25 मुकाबले भी खेले। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद याग्निक लगातार आईपीएल से जुड़े रहे और कई सत्रों में फील्डिंग कोच के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे हैं।

केकेआर को याग्निक से फील्डिंग में नई धार और अनुभव का फायदा मिलने की उम्मीद है। फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 में एक नए और मजबूत सपोर्ट स्टाफ के साथ उतरने जा रही है। इस नए सहयोगी स्टाफ का नेतृत्व अभिषेक नायर (मुख्य कोच) करेंगे, जबकि डीजे ब्रावो (मेंटॉर), शेन वॉटसन (सहायक कोच), टिम साउदी (गेंदबाजी कोच) और आंद्रे रसेल (पावर कोच) भी टीम का हिस्सा होंगे।

केकेआर प्रबंधन को विश्वास है कि दिशांत याग्निक की नियुक्ति से टीम की फील्डिंग में सुधार आएगा और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0