तमिलनाडु में राजग लाएगा सुशासन, महिलाओं और आम जनता के लिए लागू होंगी प्रभावी योजनाएं : पीयूष गोयल

21 Jan 2026 17:31:53
पीयूष गोयल


-एएमएमके के राजग में शामिल होने के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता, सुशासन और तमिल गौरव का दावा

चेन्नई, 21 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में टी.टी.वी. दिनकरन की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद बुधवार को संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्य विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, एएमएमके महासचिव टी.टी.वी. दिनकरन, केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन और भाजपा नेता नयनार नागेंद्रन मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और सबरिसन वेदमूर्ति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इसे सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेगा।

पीयूष गोयल ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से बेहद खुश हूं। वरिष्ठ नेता टी.टी.वी. दिनकरन का राजग में शामिल होना हमारे लिए खुशी की बात है। मैंने उनके कार्य, उनकी प्रतिष्ठा और नेतृत्व क्षमता को नजदीक से देखा है।”

उन्होंने कहा कि एडप्पाडी के. पलानीस्वामी, अंबुमणि रामदास और जी.के. वासन सहित कई नेता डीएमके सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजग में एकजुट हुए हैं। उनका आरोप है कि डीएमके सरकार तमिलनाडु, तमिल जनता और तमिल गौरव को नुकसान पहुंचा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “राजग राज्य में सुशासन लाएगा, महिलाओं और आम जनता के लिए प्रभावी योजनाएं लागू करेगा और तमिल संस्कृति को न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में गौरवान्वित करेगा।”

पीयूष गोयल ने कहा कि टी.टी.वी. दिनकरन की राजग में वापसी तमिलनाडु के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) और जे. जयललिता की विरासत की रक्षा करते हुए उनके सुशासन मॉडल को पुनः स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “हम तमिल भाषा की महानता, तमिल संस्कृति और तमिल पहचान को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए संकल्पित हैं। यह कोई नई यात्रा नहीं है। एमजीआर और जयललिता ने तमिलनाडु को जो सुशासन दिया, उसे दोबारा प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने तमिलनाडु को भारत का नंबर वन राज्य बनाया—इस तथ्य को हम कभी नहीं भूल सकते।”-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered By Sangraha 9.0