अमित शाह की स्वामी अवधेशानंद गिरी से भेंट, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

21 Jan 2026 22:25:53
स्वामी अवधेशानंद  से वार्ता करते अमित शाह


हरिद्वार, 21 जनवरी (हि.स.)। पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ श्री हरिहर आश्रम, कनखल में बुधवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जूनापीठाधीश्वर, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज से भेंट की। इस अवसर पर आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर चर्चा हुई।

इस वार्ता में राष्ट्र एवं समाज के जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, राष्ट्र-जागरण, सांस्कृतिक चेतना के सुदृढ़ीकरण तथा लोक-कल्याण और सामाजिक समरसता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श हुआ। यह परिचर्चा अध्यात्म की अंतःप्रेरणा और राष्ट्र-कर्तव्य के समन्वय का एक उज्ज्वल उदाहरण बनी जो समकालीन समाज को दिशा, विवेक और संकल्प प्रदान करती है।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी तथा उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की भी उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Powered By Sangraha 9.0