रूसी हमले के बाद यूक्रेन की संसद अंधेरे में, बिजली-पानी और हीटिंग ठप

21 Jan 2026 00:11:53

कीव, 20 जनवरी (हि.स.)। रूस द्वारा रातभर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद यूक्रेन की ऊर्जा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इन हमलों के चलते राजधानी कीव में स्थित यूक्रेनी संसद भवन (वर्खोवना राडा) में बिजली, पानी और हीटिंग की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।

यूक्रेन की संसद के स्पीकर रूसलान स्टेफानचुक ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि ताजा रूसी हमलों के बाद कई यूक्रेनी शहरों में बुनियादी सेवाएं बाधित हो गई हैं। उन्होंने बताया कि संसद भवन भी फिलहाल बिजली, पानी और हीटिंग जैसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित है।

स्टेफानचुक ने कहा कि रूस के लगातार हमलों से आम नागरिकों के जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है और ऊर्जा ढांचे को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। यूक्रेनी प्रशासन हालात सामान्य करने के प्रयासों में जुटा हुआ है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0