दिल्ली विस अध्यक्ष की उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट

21 Jan 2026 17:32:53
दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  गुलदस्ता भेंट करते हुए


दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “शताब्दी यात्रा – वीर विठ्ठलभाई पटेल” कॉफी टेबल बुक भेंट करते हुए


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

मुलाकात के दौरान गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा द्वारा संस्थागत दक्षता, पारदर्शिता, सतत विकास एवं जनसहभागिता को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि दिल्ली विधानसभा ने राष्ट्रीय ई-विधान अनुप्रयोग नेवा को पूर्ण रूप से अपना लिया है और हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र, पूर्ण डिजिटल एकीकरण के उपरांत आयोजित दूसरा सत्र रहा। यह पहल कागज-रहित एवं प्रौद्योगिकी-सक्षम विधान प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

विजेंद्र गुप्ता ने उल्लेख किया कि दिल्ली विधानसभा देश की पहली विधानसभा बन गई है जो पूर्णतः सौर ऊर्जा पर संचालित हो रही है। इस कदम से न केवल कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आई बल्कि संवैधानिक संस्थानों में पर्यावरणीय उत्तरदायित्वपूर्ण शासन का अनुकरणीय उदाहरण भी स्थापित हुआ है।

विजेंद्र गुप्ता ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को “शताब्दी यात्रा- वीर विठ्ठलभाई पटेल” शीर्षक स्मारक कॉफी टेबल बुक के विषय में भी जानकारी दी, जिसमें दुर्लभ अभिलेखीय छायाचित्रों एवं ऐतिहासिक दस्तावेजों के माध्यम से भारत की संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक विकास की महत्वपूर्ण घटनाओं का संकलन किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कॉफी टेबल बुक भी भेंट कीl

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष ने दिल्ली विधान सभा को राष्ट्रीय महत्व के सांस्कृतिक एवं धरोहर स्थल के रूप में विकसित करने की दीर्घकालिक परिकल्पना साझा की, जिससे भारत की संवैधानिक यात्रा में इसकी ऐतिहासिक भूमिका और एक जीवंत लोकतांत्रिक संस्था के रूप में इसकी निरंतर प्रासंगिकता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Powered By Sangraha 9.0