(अपडेट) छत्तीसगढ़ के स्पंज आयरन प्लांट विस्फोट में छह लोगों की मौत, पांच गंभीर, मृतकों के परिजनों को बीस लाख और घायलों को पांच लाख मुआवजा

युगवार्ता    22-Jan-2026
Total Views |

- सभी मृतक बिहार राज्य के थे निवासी-सीएम ने दिए घटना की जांच के आदेश

रायपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित स्पंज आयरन प्लांट (रियल इस्पात कंपनी) में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। मृतक बिहार के रहने वाले हैं। फैक्टरी नितेश अग्रवाल की बताई जा रही है। कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी तथा घटना की जांच के आदेश दिया है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि बकुलाही क्षेत्र में रियल इस्पात कंपनी में सुबह करीब 9:40 बजे बड़ा हादसा हुआ। कोल भट्टी (कोल किल्न) के डस्ट सेटलिंग चैंबर से गर्म राख (ऐश) ले जा रही पाइपलाइन में लीकेज हो गया, जिससे गर्म राख नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में श्रवण कुमार (22वर्ष ), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार,राजदेव कुमार (22वर्ष), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार,जितेन्द्र भुझ्या (37वेश ), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार,बदरी भुझ्या (42वर्ष ), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार,विनय भुइया (40वर्ष ), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार तथा सुंदर भुइया (40), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार शामिल हैं। जबकि घायलों में कल्पू भुइया (44 वर्ष) ग्राम गोटीबांध थाना डुमरिया जिला गया बिहार,रामू भुइया (34 वर्ष) ग्राम देवरी थाना डुमरिया जिला गया बिहार,शबीर अंसारी (34 वर्ष) ग्राम राजहरा थाना मेराल जिला गढ़वा झारखंड,मुमताज अंसारी (26 वर्ष) ग्राम राजहरा थाना मेराल जिला गढ़वा झारखंड तथा शराफत अंसारी (32 वर्ष )ग्राम राजहरा थाना मेराल जिला गढ़वा झारखंड शामिल हैं। यह सभी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के बर्न ट्रीटमेंट सेंटर भेजा गया है।

कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद रही। रियल स्टील प्लांट को सील कर दिया गया है। प्लांट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि इस हादसे में कुल 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें से 6 लोगों की बर्न इंजरी से मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि सुबह की शिफ्ट में 50 से ज्यादा मजदूर काम पर मौजूद थे। सभी मजदूरों का एक-एक कर सत्यापन किया जा रहा है। इस्पात कारखाना में कुल 500 मजदूर काम करते हैं, जिसमें 400 स्थायी मजदूर है और 100 मजदूर ठेका मजदूर के रूप में काम करते हैं।

प्लांट के मालिक नितेश अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह हाउस कीपिंग का काम चल रहा था। तभी डीएससी में डस्ट मटेरियल गिरा, जो काफी गर्म रहता है। मटेरियल नीचे काम कर रहे लोगों के ऊपर गिरने से ये हादसा हो गया। प्रबंधन ने कहा कि सरकारी नियमों के साथ कंपनी की ओर से मृतकों और प्रभावितों के परिजनों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags