भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त

22 Jan 2026 00:06:53
भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त


नागपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। भारत ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर है।

भारत की पारी की शुरुआत खराब रही और टीम ने 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 99 रन जोड़कर पारी को संभाला। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 84 रन की विस्फोटक पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर स्कोर को विशाल बनाया।

238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।,

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0