
नोएडा, 22 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय आइकन और वैश्विक परफॉर्मर नोरा फतेही 25 जनवरी को प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 में हरियाणा थंडर्स के मुकाबले के दौरान विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। यह रोमांचक मुकाबला नोएडा इंडोर स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा, जहां दर्शकों को खेल और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
नोरा फतेही की मौजूदगी से स्टेडियम का माहौल और भी उत्साहपूर्ण होने की उम्मीद है। उनकी भागीदारी पीडब्ल्यूएल की उस बढ़ती पहचान को दर्शाती है, जिसमें उच्च स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा के साथ मुख्यधारा के मनोरंजन को जोड़ा जा रहा है। लीग लगातार एक प्रमुख स्पोर्ट्स-एंटरटेनमेंट मंच के रूप में अपनी जगह मजबूत कर रही है।
यह मुकाबला हरियाणा थंडर्स के लिए भी अहम है, जो पीडब्ल्यूएल 2026 सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम 23 और 25 जनवरी को अपने मुकाबले खेलेगी और जीत की लय बरकरार रखते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य रखेगी।
25 जनवरी का मैच खास आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहां दर्शक न केवल रोमांचक कुश्ती मुकाबलों का आनंद लेंगे, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती की मौजूदगी भी कार्यक्रम को यादगार बनाएगी।
कोलकाता की महिला उद्यमियों के नेतृत्व वाले समूह वीआरएमएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट एलएलपी के स्वामित्व वाली हरियाणा थंडर्स फ्रेंचाइजी भारतीय पेशेवर कुश्ती में उत्कृष्टता, समावेशिता और महत्वाकांक्षा का प्रतीक बनकर उभर रही है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय