

रायपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में आईपीएस संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इस सम्बन्ध में गुरुवार रात आदेश जारी किये गए हैं। पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था शुक्रवार 23 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।
राज्य सरकार ने गुरुवार रात जारी अपने आदेश में बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जारी आदेश में रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर का आईजी बनाया गया है। कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गये हैं। रायपुर के मौजूदा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ उमेद सिंह को मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि आईपी स्वेता श्रीवास्तव को रायपुर ग्रामीण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
ज्ञात हो कि कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रायपुर के आधे जिले में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने का फैसला किया गया है। यह व्यवस्था कल यानी 23 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। इसी कड़ी में रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की घोषणा हो गई है।
रायपुर के 21 थाने कमिश्नर और 12 थाने पुलिस अधीक्षक संभालेंगे। गृह विभाग ने इसे लेकर बुधवार शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। रायपुर में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने के लिए शहर की पुलिस फोर्स को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। यह सिस्टम मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में इस्तेमाल किए जा रहे मॉडल पर आधारित है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा