हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 398 अंक उछला

22 Jan 2026 17:12:53
शेयर बाजार के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 22 जनवरी (हि.स)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तीन सत्रों की गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी देखने को मिली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक तनाव में कमी से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ, जिससे घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 398 अंक उछला, जबकि निफ्टी में 132 अंकों की तेजी रही।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 397.73 अंक यानी 0.49 फीसदी उछल कर 82,307.37 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 873.55 अंक उछल कर 82,783.18 अंक तक पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सेंचज (एनएसई) का निफ्टी भी 132.40 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 25,289.90 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी भी 278.25 अंक की तेजी के साथ 25,435.75 के स्तर तक पहुंच गया था।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में शामिल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, सन फार्मास्युटिकल्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडिगो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। वहीं, इटर्नल, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

इसी तरह निफ्टी में कारोबार के दौरान डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। इसके विपरीत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इटरनल, आइशर मोटर्स, टाइटन कंपनी और जियो फाइनेंशियल के शेयर दबाव में रहे और नुकसान के साथ बंद हुए।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 270.84 अंक गिरकर 81,909.63 अंक पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 75.00 अंक गिरकर 25,157.50 अंक पर बंद हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0