अल्बानिया और बुल्गारिया होंगे ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल

युगवार्ता    23-Jan-2026
Total Views |

तिराना, 22 जनवरी (हि.स.)। अल्बानियाई सांसदों ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल “बोर्ड ऑफ पीस” में शामिल होने के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह पहल वैश्विक संघर्षों को सुलझाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

प्रधानमंत्री एदी रामा ने इसे “सद्भावना का कार्य” और “एक विशेष सम्मान” बताया, और कहा कि इस कदम से अल्बानिया की अंतरराष्ट्रीय मंच पर भूमिका मजबूत होगी। प्रस्ताव को 140 सांसदों में से 110 ने समर्थन दिया। रामा ने कहा कि इस पहल में शामिल होने से अल्बानिया वैश्विक कूटनीति की मेज पर बना रहेगा, और उन्होंने डावोस में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कैरेनी के बयान का हवाला दिया।

इस पहल में अल्बानिया के निकट सहयोगी कोसोवो ने भी भाग लिया, जिसने 2008 में अमेरिका के समर्थन से अपनी स्वतंत्रता हासिल की थी।

वहीं, बुल्गारिया की कार्यवाहक सरकार ने भी इस संधि में शामिल होने का निर्णय लिया है, जिसे संसद अगले सप्ताह मंजूरी दे सकती है।

बोर्ड ऑफ पीस में गाजा के लिए हाई रिप्रेजेंटेटिव के रूप में पूर्व संयुक्त राष्ट्र दूत निकोलाई मलेडनोव का चयन किया गया है। वर्तमान में यूरोपीय संघ के केवल बुल्गारिया और हंगरी ही इस पहल में शामिल सदस्य हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags