फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का 58वां संस्करण देशव्यापी उत्सव के साथ होगा आयोजित

23 Jan 2026 22:29:53
फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का 58वां संस्करण 25 जनवरी को


- एक मजबूत लोकतंत्र के लिए स्वस्थ और जागरूक नागरिक जरूरी हैंः डॉ. मनसुख मांडवियानई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित होने वाला फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का 58वां संस्करण रविवार, 25 जनवरी को पूरे देश में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस बार यह आयोजन सिर्फ फिटनेस तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर #MYBharatMYVote अभियान के जरिए युवाओं में लोकतांत्रिक भागीदारी का संदेश भी देगा। यह पहल अब एक साप्ताहिक फिटनेस कार्यक्रम से आगे बढ़कर देशव्यापी जनआंदोलन का रूप ले चुकी है।

इस संस्करण का नेतृत्व केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे, जो पुडुचेरी के करैकल में आम नागरिकों के साथ साइकिल चलाएंगे। यह कार्यक्रम फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की अगुवाई करने के आह्वान से प्रेरित होकर, इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस को ‘विकसित भारत के युवा मतदाताओं’ के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं पर भरोसा जताते हुए कहा था कि उनकी ऊर्जा से ही विकसित भारत के लक्ष्य को मजबूती मिल रही है। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ा गया है।

दक्षिण भारत से लेकर देश की पश्चिमी सीमा तक यह आयोजन फैला होगा। अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर भी विशेष साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, युवा मतदाता और खेल जगत की हस्तियां एक साथ हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर राज्य मंत्री (युवा मामले एवं खेल) निखिल खडसे, ओलंपियन बॉक्सर निखत जरीन, क्रिकेटर सिद्धार्थ कौल और अभिनेता रागिनी द्विवेदी एवं विवेक दहिया प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।

इन हस्तियों की भागीदारी से #MYBharatMYVote अभियान को नई मजबूती मिलेगी और युवाओं को फिटनेस के साथ-साथ मतदान के महत्व को समझने की प्रेरणा मिलेगी। सोशल मीडिया पर भी फिट इंडिया एंबेसडर लगातार संदेश, वीडियो और पोस्ट के जरिए लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील कर रहे हैं।

डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “एक मजबूत लोकतंत्र के लिए स्वस्थ और जागरूक नागरिक जरूरी हैं। फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और #MYBharatMYVote से जोड़कर हम युवाओं को फिटनेस अपनाने के साथ-साथ देश के भविष्य को आकार देने की जिम्मेदारी का एहसास करा रहे हैं।”

इस संस्करण की एक और खास बात यह है कि आईआईटी रुड़की में पहली बार फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 1847 में स्थापित देश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग संस्थान में यह पहल युवाओं को फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में शुरू हुई यह पहल अबतक 25 लाख से अधिक नागरिकों को जोड़ चुकी है और देशभर में दो लाख से ज्यादा स्थानों पर आयोजित हो चुकी है। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य फिटनेस को रोजमर्रा की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बनाना और एक सक्रिय, स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

Powered By Sangraha 9.0