
नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स)। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 71.98 अंक यानी 0.087 फीसदी की गिरावट के साथ 82,235.39 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 4.85 अंक यानी 0.019 फीसदी की गिरावट के साथ 25,285.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में 17 पैसे चढ़कर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.41 पर कारोबार कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 397.73 अंक यानी 0.49 फीसदी उछल कर 82,307.37 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सेंचज (एनएसई) का निफ्टी भी 132.40 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 25,289.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर