भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सूर्या-ईशान ने खेली विस्फोटक पारी

युगवार्ता    23-Jan-2026
Total Views |
विकेट कीपर एवं बल्लेबाज ईशान किशन शॉट लगाते हुए


रायपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। भारत ने शुक्रवार को रायपुर में खेले गए टी20 के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों टी20 श्रृखंला में 2.0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में सूर्या और ईशान ने जिताऊ पारी खेली।

शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने कप्तान मिचेल सैंटनर की नाबाद 47 और रचिन रवींद्र की 44 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए के ईशान किशन ने 76 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। ईशान किशन ने 21 गेंदों में अपने टी20 करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो गए। वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 23-23 गेंदों में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक पूरा किया। इनके अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 36 रन ठोके जबकि संजू सैमसन (06) रन और अभिषेक शर्मा (00) पर आउट हुए।

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी, जेकब डफी और ईश सोढ़ी को क्रमशः एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 208/6 रन बनाए थे। सांतवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन मिचेल सैंटनर सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 27 गेंद में सर्वाधिक 47 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 44 रनों का योगदान दिया था।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके जबकि हार्दिक, हर्षित, वरुण और शिवम ने एक-एक विकेट लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

Tags