(अपडेट) बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को खुलेंगे

युगवार्ता    23-Jan-2026
Total Views |
नरेंद्रनगर के राजमहल में पूजा के दौरान दृश्य – बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि के लिए आयोजित विशेष पूजा में श्रद्धालु और पंचायत सदस्य शामिल हैं।


नरेंद्रनगर के राजमहल में पूजा के दौरान दृश्य – बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि के लिए आयोजित विशेष पूजा में शामिल लोग।


नरेन्द नगर, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 23 अप्रैल, गुरुवार को सुबह 6:15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले जाएंगे। वहीं गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा मंगलवार 7 अप्रैल से प्रारंभ होगी। कपाट खुलने की तिथि का विधिवत निर्धारण आज वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में किया गया।

पूर्व निर्धारित परंपरा के अनुसार शुक्रवार को टिहरी राज दरबार में आयोजित एक धार्मिक समारोह में महाराजा मनुजयेंद्र शाह की उपस्थिति में पूजा-अर्चना एवं पंचांग गणना के पश्चात राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने विधि-विधान से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की। इसी के साथ गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि भी तय की गई।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि तय होते ही आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़ी कार्ययोजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के साथ-साथ मुख्य चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए चारधाम यात्रा में आने का आमंत्रण भी दिया।

कार्यक्रम के दौरान डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा गाडू घड़ा तेल कलश राजमहल को सौंपा गया। धार्मिक अनुष्ठान प्रातः साढ़े दस बजे से प्रारंभ हुए और दोपहर बाद तिथि की औपचारिक घोषणा की गई।इस अवसर पर महाराजा मनुजयेंद्र शाह, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, रावल अमरनाथ नंबूदरी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं विजय कप्रवाण, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित मंदिर समिति के सदस्य, अधिकारी, तीर्थ पुरोहित, वेदपाठी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील सक्सेना

Tags