गुजरात के बनासकांठा में भीषण सड़क हादसाः राजस्थान के सात लोगों की मौत, तीन गंभीर

24 Jan 2026 22:18:53
बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 3 गंभीर


बनासकांठा, 24 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ तालुका के इकबालगढ़ के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें पालनपुर–आबू हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राजस्थान के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और करीब 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इस दौरान 108 एंबुलेंस की सायरन लगातार गूंजती रही। सूचना मिलते ही बनासकांठा के एसपी प्रशांत सुंबे भी मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार इकबालगढ़ के पास हाईवे पर जीजे-19 एक्स-8823 नंबर की आईसर ट्रक तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही आरजे-22 टीए-3107 नंबर की इनोवा कार से ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक इनोवा कार पर चढ़ गया और कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार 7 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पीआई बी.डी. गोहिल समेत अमीरगढ़ पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी सात मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया है। हादसे में घायल तीन लोगों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अमीरगढ़ पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक की लापरवाही और रॉन्ग साइड ड्राइविंग ही हादसे का मुख्य कारण है।

बनासकांठा के एसपी प्रशांत सुंबे ने बताया कि अमीरगढ़ के इकबालगढ़ गांव के पास राजस्थान की ओर से आ रही आईसर ट्रक ने डिवाइडर पार कर इनोवा कार को टक्कर मार दी। इनोवा कार में सवार कुल 10 लोगों में से 7 की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हुए हैं। सभी मृतक और घायल राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0