यूक्रेन युद्ध पर पहली त्रिपक्षीय वार्ता: अबू धाबी में यूक्रेन-रूस-अमेरिका की बातचीत ‘रचनात्मक’

24 Jan 2026 23:45:53
यूक्रेन युद्ध पर पहली त्रिपक्षीय वार्ता: अबू धाबी में यूक्रेन-रूस-अमेरिका की बातचीत ‘रचनात्मक’


अबू धाबी, 24 जनवरी (हि.स.)। यूक्रेन में जारी युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से यूक्रेन, रूस और अमेरिका के बीच हुई पहली त्रिपक्षीय वार्ता को यूक्रेन ने “रचनात्मक” करार दिया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में हुई यह दो दिवसीय बैठक शनिवार को समाप्त हुई, जिसमें तीनों देशों के प्रतिनिधियों ने 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार एक ही मंच पर सीधी बातचीत की।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बयान में कहा कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और यह सकारात्मक संकेत है कि बातचीत रचनात्मक माहौल में हुई। उन्होंने संकेत दिया कि अगली बैठक अगले सप्ताह तक हो सकती है। जेलेंस्की के अनुसार, चर्चा का मुख्य केंद्र युद्ध समाप्त करने के संभावित ढांचे और उससे जुड़ी सुरक्षा शर्तें रहीं। अमेरिकी प्रतिनिधियों ने इन बिंदुओं को औपचारिक रूप देने का सुझाव भी रखा।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि सभी पक्षों ने सहमति जताई है कि वे वार्ता के विभिन्न पहलुओं पर अपने-अपने देशों में नेतृत्व को रिपोर्ट देंगे और आगे की रणनीति पर समन्वय करेंगे। यदि आगे बढ़ने की तत्परता बनी रहती है, तो अतिरिक्त बैठकें शीघ्र संभव हैं।

यूएई सरकार के प्रवक्ता ने भी बातचीत को सकारात्मक बताते हुए कहा कि अमेरिकी प्रस्तावित शांति ढांचे के विभिन्न पहलुओं पर यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों के बीच सीधा संवाद हुआ। साथ ही उन्होंने इस पहल को आगे बढ़ाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की सराहना की।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0