
चाेराे ने चेनल गेट का ताला ताेड़कर दरवाजे के पल्ले काे उखड़कर गर्भगृह में प्रवेश कर वारदात काे दिया अंजाम
जगदलपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर, जगदलपुर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात काे अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे की ओर बने दरवाजे को तोड़कर गर्भगृह के अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल मंदिर के कपाट अस्थाई रूप से बंद कर दिए गए हैं।
घटना का खुलासा आज शनिवार सुबह उस समय हुआ, जब भक्त और मंदिर के पुजारी पूजा के लिए पहुंचे। मंदिर का ताला टूटा देखकर तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को चाेरी की सूचना दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर कितने आभूषण चुराकर ले गए हैं। प्रारंभिक जांच में सोने-चांदी के आभूषण चुराने की बात सामने आ रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर की जांच शुरू कर दी गई है। शातिर चाेराें ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए पीछे की ओर बने दरवाजे के चेनल गेट का ताला ताेड़कर दरवाजे के पल्ले काे उखड़कर गर्भगृह के अंदर प्रवेश कर चोरी के वारदात काे अंजाम दिया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं चोरों की आवाजाही के सुराग जुटाने के लिए शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, सीसीटीवी में चोर कैद हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है, जो टूटे ताले, दरवाजे और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है। वहीं जांच की वजह से आम लोगों के लिए मंदिर के कपाट अस्थाई रूप से बंद दिया गया है। मंदिर पंहुचने वाले भक्त बंद मंदिर के सामने ही नारियल फूल अर्पित कर वापस लाैट रहे हैं।
इस संबंध में एसपी शलभ सिन्ह का कहना है कि जल्द ही चोरी में शामिल आरोपितों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे