हम सिर्फ विकास ही नहीं, बल्कि सामाजिक समावेशन के साथ विकास के लिए तत्पर हैं: हरदीप सिंह पुरी

युगवार्ता    24-Jan-2026
Total Views |
चंडीगढ़ में आयोजित 18वां रोजगार मेला के अवसर पर संबोधित करते पुरी


चंडीगढ़ में आयोजित 18वां रोजगार मेला के अवसर पर संबोधित करते पुरी


नई दिल्‍ली, 24 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि हम सिर्फ विकास ही नहीं, बल्कि सामाजिक समावेशन के साथ विकास के लिए तत्पर हैं।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की परिवहन बटालियन, बेहलाना कैंप, चंडीगढ़ में आयोजित 18वां मिशन रिक्रूटमेंट (रोजगार मेला) के अवसर पर यह बात कही। हरदीप सिंह पुरी ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में चयनित कुल 107 उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस पहल की व्यापकता पर प्रकाश डालते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि रोजगार मेला शुरू होने के बाद से देशभर में 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं, जो मिशन-आधारित भर्ती के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चंडीगढ़ में की गई नियुक्तियां मात्र औपचारिकता नहीं हैं, बल्कि भारत के प्रशासनिक और सेवा वितरण प्रणाली को मजबूत करने के सतत प्रयास का हिस्सा हैं।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि इस समारोह के दौरान, कुल 107 उम्मीदवारों को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए। इनमें आईटीबीपी में 10, सीआरपीएफ में 36, सीआईएसएफ में 30, असम राइफल्स में 8, बैंक ऑफ बड़ौदा में 2, यूनियन बैंक में 3 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय में 18 नियुक्तियां शामिल हैं, जो रोजगार मेले के माध्यम से सृजित सार्वजनिक सेवा के व्यापक अवसरों को दर्शाती हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 18वें रोजगार मेले के दौरान देशभर में 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित, जिसमें चंडीगढ़ के आईटीबीपी बेहलाना कैंप में 107 नियुक्ति पत्र वितरित गए हैं। उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया और सार्थक रोजगार के अवसरों के माध्यम से युवा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय विकास के प्रति सरकार के विजन को दोहराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags