देहरादून, 24 जनवरी (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ खंड (सीएयू) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 78वीं देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 2026–27 सत्र में प्रस्तावित यह टूर्नामेंट अंडर-19 लड़कों की श्रेणी में खेला जाएगा, जिसका उद्देश्य जिले में उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को पहचान देना और उन्हें प्रतिस्पर्धी मंच उपलब्ध कराना है।
लीग के कन्वीनर पी.सी. वर्मा ने जिले के विभिन्न क्रिकेट क्लबों और खेल संस्थाओं को औपचारिक आमंत्रण भेजते हुए टूर्नामेंट में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है और इससे जिला क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी।
संभावना जताई जा रही है कि टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी 2026 से होगी, जबकि मैचों की अंतिम तिथियों और कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र की जाएगी। आयोजन पूरी तरह से बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।
पात्रता और पंजीकरण नियम
अंडर-19 वर्ग में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनकी जन्मतिथि 1 सितंबर 2007 या उसके बाद की हो। सभी क्लबों और खिलाड़ियों को पात्रता से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। आयु सत्यापन और पंजीकरण से संबंधित मामलों में एसोसिएशन का निर्णय अंतिम माना जाएगा।
पंजीकरण प्रक्रिया
पंजीकरण फॉर्म क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। कार्यालय का पता है—
मेजर राजी सराय, परगना कंपाउंड के पास, हथी खाना चौक, देहरादून (पिन-248001)।
फॉर्म 19 से 24 जनवरी 2026 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगे।
शुल्क विवरण
नए पंजीकृत क्लब/संस्था के लिए: ₹5,000
पहले से पंजीकृत क्लबों के लिए: ₹20,000
खिलाड़ी पंजीकरण शुल्क: ₹500 प्रति खिलाड़ी
(जो खिलाड़ी पहले से देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2026–27 में पंजीकृत हैं, उनसे यह शुल्क नहीं लिया जाएगा।)
शुल्क डिमांड ड्राफ्ट या नकद के माध्यम से एसोसिएशन कार्यालय में जमा किया जा सकता है।
यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता न केवल युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का अवसर देगी, बल्कि भविष्य के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की नींव भी मजबूत करेगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय