तीसरा टी20: अभिषेक और सूर्यकुमार के तूफान से भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की

25 Jan 2026 23:13:53
तीसरा टी20 जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम की


तीसरा टी20 जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम की


गुवाहाटी, 25 जनवरी (हि.स.)। टी20 विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से रौंदते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत का दबदबा शुरू से अंत तक साफ नजर आया।

153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहली ही गेंद पर संजू सैमसन के रूप में झटका लगा, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मैच को एकतरफा बना दिया। अभिषेक और किशन ने सिर्फ 19 गेंदों में 53 रन जोड़े। किशन ने 13 गेंदों पर 28 रन की विस्फोटक पारी खेली।

इसके बाद अभिषेक और सूर्यकुमार ने मैदान पर तूफान ला दिया। अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाते हुए भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर शानदार लय में दिखे। भारत ने लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 153/9 पर रोक दिया। कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलीप ने 48 रन और मार्क चैंपमेन ने 32 रन बनाए। जबकि कप्तान मिशेल सैंटनेर ने भी 27 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई ने अहम विकेट चटकाए। बुमराह ने शुरुआती झटके दिए, हार्दिक ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जबकि बिश्नोई ने बीच के ओवरों में मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में दबदबा कायम रखते हुए विश्व कप से पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ा संदेश दे दिया है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0