भारत-यूरोपीय संघ 27 जनवरी को एफटीए वार्ता पूरी होने का करेंगे ऐलान

25 Jan 2026 19:05:53
भारत और यूरोपीय संघ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 24 जनवरी (हि.स)। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) 27 जनवरी को एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत संपन्न होने और इसे अंतिम रूप देने की घोषणा करने के लिए तैयार हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि भारत और ईयू 27 जनवरी को मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता संपन्न करने जा रहे हैं। ये समझौता वैश्विक व्यापार में व्यवधानों के बीच दोनों क्षेत्रों के आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देगा। केद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इसे 'मदर ऑफ ऑल डील्स' करार दिया है। इस समझौते के लिए यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 24 जनवरी को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुकी हैं।

वह यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगी। भारत और ईयू के साथ होने वाले इस समझौते का उद्देश्य अमेरिकी शुल्क के कारण वैश्विक व्यापार में जारी व्यवधानों के बीच दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है। भारत और ईयू के बीच वार्ता पूरी होने की घोषणा हालांकि, इसी सप्ताह हो जाएगी, लेकिन मसौदे की कानूनी समीक्षा के बाद इसे आपसी सहमति वाली तारीख पर हस्ताक्षरित किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन में थोड़ा समय लग सकता है, क्योंकि इसे यूरोपीय संसद की मंजूरी की जरूरत होगी, जबकि भारत में इसे केवल केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुमति चाहिए।

उल्‍लेखनीय है कि 18 साल के लंबे इंतजार के बाद यह समझौता अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसकी बातचीत वर्ष 2007 में शुरू हुई थी। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष आपसी व्यापार वाली 90 फीसदी से अधिक वस्तुओं पर आयात शुल्क को कम या समाप्त करेंगे। कपड़ा और फुटवियर जैसे श्रम प्रधान क्षेत्रों के उत्पादों पर शुल्क पहले ही दिन से समाप्त हो सकता है, जबकि कुछ अन्य वस्तुओं पर इसे पांच से दस वर्षों में चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0