
रोहतक (हरियाणा), 24 जनवरी (हि.स.)। रोहतक शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइजी रोहतक रॉयल्स पहली बार कबड्डी चैंपियंस लीग (केसीएल) के मंच पर उतरने जा रही है। लीग के उद्घाटन सत्र में रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 25 जनवरी को शाम 8 बजे खेलेगी, जहां उसका सामना करनाल किंग्स से होगा। यह मैच डबल-हेडर का दूसरा मुकाबला होगा और इसे लेकर स्थानीय प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
25 जनवरी से 7 फरवरी तक चलने वाली कबड्डी चैंपियंस लीग में हर दिन प्राइम-टाइम में मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे में रोहतक रॉयल्स की कोशिश अपने पहले ही मैच से टूर्नामेंट में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की होगी।
टीम की कमान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और भारतीय कबड्डी के अनुभवी ऑलराउंडर संदीप नरवाल को सौंपी गई है। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को टीम के लिए बड़ा सहारा माना जा रहा है। कोच सुरेंद्र नाडा ने कहा कि खिलाड़ियों ने तैयारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम का माहौल सकारात्मक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम रणनीति के अनुरूप खेलते हुए सीजन की अच्छी शुरुआत करेगी।
कप्तान संदीप नरवाल ने भी पहले मुकाबले को लेकर उत्साह जताते हुए कहा कि रोहतक और हरियाणा का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि टीम का फोकस अनुशासन और आपसी तालमेल के साथ खेलने पर है, ताकि युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ सके।
रोहतक रॉयल्स का स्क्वॉड संतुलित नजर आ रहा है। रेडिंग, डिफेंस और ऑलराउंड विभाग में टीम के पास कई विकल्प मौजूद हैं। रेडिंग की जिम्मेदारी विजय मलिक समेत युवा और स्थानीय खिलाड़ियों के कंधों पर होगी, जबकि डिफेंस में अनुभवी और उभरते खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन देखने को मिलेगा।
वहीं, करनाल किंग्स भी इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को शामिल किया गया है, जिससे मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
कबड्डी चैंपियंस लीग का सीधा प्रसारण ज़ी नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स सहित कई टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के दर्शक लाइव एक्शन का आनंद ले सकेंगे।
हरियाणा की समृद्ध कबड्डी परंपरा से प्रेरित रोहतक रॉयल्स अपने पहले ही सीज़न में जीत के साथ आगाज़ कर एक मजबूत पहचान बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय