महेवा, मांडा ने जीता मृत्युंजय प्रताप वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

युगवार्ता    25-Jan-2026
Total Views |
उद्घाटन करते


-कोरांव में दो दिवसीय स्व.मृत्युंजय प्रताप सिंह स्मारक ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू

प्रयागराज, 25 जनवरी, (हि.स)। जनपद के कोरांव स्थित गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय स्व.मृत्युंजय प्रताप सिंह स्मारक ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता रविवार काे शुरू हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन जनपद की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मैच भास्कर वॉलीबाल क्लब महेवा, मांडा और एमएएनवी स्कूल गुनई, मेजा के बीच खेला गया। जिसमें भास्कर क्लब महेवा, मांडा ने एमएएनवी स्कूल गुनई, मेजा को 25-18 व 25-21 अंकों से हराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया।

मुख्य अतिथि मेजबान कॉलेज के प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेयी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फीता काटकर खेल प्रारम्भ करने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.साबिर अली उपस्थित रहे। आयोजन सचिव आशुतोष सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता के दौरान मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद, संतोष कुमार व रवि वर्मा ने निर्णायक रहे।

प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में भास्कर क्लब महेवा ने ज्ञान गंगा स्पोर्टिंग क्लब कोरांव को 25-16 व 25-19 अंकों से, मृत्युंजय क्लब सेमरी बाघराय ने एमएएनवी स्कूल गुनई, मेजा को 25-22 व 25-18 अंकों से, सरदार पटेल क्लब बरहाकलां, मांडा ने नगई का पूरा स्पोर्टिंग क्लब को 25-16 व 25-18 अंकों से, आदर्श क्लब अरई,मेजा ने डैया स्पोर्टिंग क्लब को 25-14 व 25-19 अंकों से, लालगंज स्पोर्टिंग क्लब ने अल्हवा वॉलीबाल क्लब को 25-21 व 25-17 अंकों से, बसकोप वॉलीबाल क्लब ने स्पोर्टिंग क्लब कोसड़ाखुर्द को 25-23 व 25-21 अंकों से, लायंस क्लब नगईका पूरा ने स्पोर्टिंग क्लब सुबावराजा की टीम को 25-20 व 25-22 अंकों से, भास्कर क्लब महेवा ने स्पोर्टिंग क्लब लालगंज को 25-19 व 25-21 अंकों से, सरदार पटेल क्लब बरहाकलां ने वॉलीबाल क्लब बसकोप को 25-19 व 25-22 अंकों से, मृत्युंजय क्लब सेमरी बाघराय ने लायंस क्लब नगई का पूरा को 25-16 व 25-18 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया था।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रभारी कोरांव रितेश तिवारी व राजीव कुशवाहा ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने प्रतियोगिता में आए अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर मेजबान कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व क्रीड़ाधिकारी के.पी.सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी एवं सपा नेता प्रमोद मिश्रा पयासी, डॉ.संजय सिंह, राजकुमार सिंह, रामाश्रय सिंह, अखिलेश पांडेय, अजीत सिंह, सभाजीत सिंह, गणेश शंकर तिवारी, भोला नाथ पांडेय, विनीत सिंह, पवन शंकर, मुन्ना सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह व राकेश कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। शेष मैच सोमवार की सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Tags