शेयर बाजार में अगले सप्ताह खुलेंगे 5 नए आईपीओ, 5 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

युगवार्ता    25-Jan-2026
Total Views |
प्रतीकात्मक


नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद मंगलवार यानी 27 जनवरी से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में पांच कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से कोई भी आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का नहीं है। सभी पांच आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इन नई लॉन्चिंग के अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले दो आईपीओ में भी इस सप्ताह 27 जनवरी तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो इस सप्ताह पांच कंपनियां स्टॉक मार्केट में एंट्री करने वाली है।

कस्तूरी मेटल कंपोजिट का 17.61 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 29 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 61 रुपये से लेकर 64 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 3 फरवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। इसके अगले दिन 28 जनवरी को कनिष्क अल्युमिनियम इंडिया का 29.20 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 30 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है।

आईपीओ में बोली लगाने के लिए 73 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 4 फरवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। इसी दिन एमसेफ इक्विपमेंट्स का 66.42 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में भी 30 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 116 रुपये से लेकर 123 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 4 फरवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

एक्रेशन न्यूट्रावेदा का 24.77 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 28 जनवरी को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में भी 30 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 122 रुपये से लेकर 129 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 4 फरवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 30 जनवरी को सीकेके रिटेल मार्ट का 88.02 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 3 फरवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 155 रुपये से लेकर 163 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 6 फरवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

इन नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 22 जनवरी को सबस्क्रिप्शन के लिए खुले हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल के 42 करोड़ रुपये के आईपीओ में 27 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 67 रुपये से लेकर 70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 30 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ को अभी तक 51 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

इसी तरह पिछले सप्ताह 22 जनवरी को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले शायोना इंजीनियरिंग के 14.86 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 27 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 140 रुपये से लेकर 144 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 30 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। ये आईपीओ अभी तक 1.36 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है, तो इस सप्ताह 28 जनवरी को मेनबोर्ड सेगमेंट में शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई और एनएसई पर कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इसी दिन डिजीलॉजिक सिस्टम्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं। इसके अगले दिन 29 जनवरी को केआरएम आयुर्वेद के शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो सकती है। इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 30 सितंबर को शायोना इंजीनियरिंग और हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के जरिये स्टॉक मार्केट में अपने कामकाज की शुरुआत कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags