प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली के निधन पर शोक व्यक्त किया

25 Jan 2026 20:29:53
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सर टुली पत्रकारिता की दुनिया की एक बड़ी आवाज थे, जिनका भारत और भारतीयों से गहरा जुड़ाव उनके लेखन और रिपोर्टिंग में स्पष्ट दिखाई देता था।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि सर मार्क टुली के निधन से दुखी हूं। पत्रकारिता की एक बड़ी आवाज अब हमारे बीच नहीं रही। भारत और भारतीयों से उनका जुड़ाव उनके कार्यों में झलकता था। उनकी रिपोर्टिंग और विचारों ने जन विमर्श पर स्थायी छाप छोड़ी है। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

उल्लेखनीय है कि मार्क टुली का जन्म 24 अक्टूबर 1935 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने बीबीसी में लंबा कार्यकाल बिताया और करीब 22 वर्षों तक नई दिल्ली ब्यूरो प्रमुख रहे। स्वतंत्र पत्रकारिता में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। टुली ने भारत से जुड़ी अनेक ऐतिहासिक घटनाओं को कवर किया, जिनमें प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का अंतिम संस्कार, इंदिरा गांधी के साक्षात्कार, ऑपरेशन ब्लू स्टार, राजीव गांधी की हत्या और अयोध्या विवाद शामिल हैं। लेखक और प्रसारक के रूप में भी टुली ने इंडिया इन स्लो मोशन, नो फुल स्टॉप्स इन इंडिया और द हार्ट ऑफ इंडिया जैसी चर्चित पुस्तकें लिखीं। उनके योगदान के लिए उन्हें 2002 में ब्रिटेन सरकार ने नाइटहुड की उपाधि दी, जबकि भारत सरकार ने 2005 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0