भारतीय क्रिकेट के सितारों रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को खेल क्षेत्र में पद्मश्री मिलेगा

25 Jan 2026 20:02:53

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा कर दी गई है, जिसमें भारतीय खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्म श्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है।

यह सम्मान विभिन्न खेलों और पीढ़ियों में भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले खिलाड़ियों के योगदान को मान्यता देता है। रोहित शर्मा ने पुरुष क्रिकेट में अपने नेतृत्व और निरंतर प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है, जबकि हरमनप्रीत कौर ने महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाते हुए युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया है। पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सीमित संसाधनों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है।

इस वर्ष भारतीय टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। वे 2026 में यह सम्मान पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इसके अलावा महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पुनिया, बलदेव सिंह, भगवानदास रायकर और के. पजनीवेल को भी पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0