
- बजट वाले दिन रविवार होने के बावजूद खुलेगा शेयर बाजार
नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के मौके पर कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में छुट्टी रहेगी। राष्ट्रीय अवकाश के मौके पर होने वाली छुट्टियों में गणतंत्र दिवस का अवकाश साल का पहला राष्ट्रीय अवकाश होगा। हालांकि, इसके पहले 15 जनवरी को महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव के कारण भी स्टॉक एक्सचेंज बंद रहे थे, लेकिन ये राष्ट्रीय अवकाश नहीं था।
स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कल छुट्टी होने की वजह से बीएसई में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बौरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, एनडीएस-आरएसटी, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (ईजीआर), कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। बीएसई की तरह ही एनएसई में भी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कल सुबह और शाम दोनों ही सत्रों में कमोडिटी ट्रेडिंग नहीं होगी।
हालांकि शेयर बाजार 1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद खुला रहेगा। इस दिन आम बजट पेश किया जाएगा। हर साल 1 फरवरी को आम बजट पेश होता है। बजट वाले दिन परंपरागत तौर पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग होती है। इसीलिए इस बार 1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद बजट पेश होने की वजह से स्टॉक बीएसई और एनएसई खुले रहेंगे। बीएसई और एनएसई की ओर से इस बारे में औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।
कल की छुट्टी और शनिवार तथा रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा साल 2026 में शेयर बाजार में कुल 16 दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है। हालांकि इन 16 दिनों में चार छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, जब बाजार में साप्ताहिक अवकाश रहता है। इस साल मार्च के महीने में सबसे अधिक तीन दिन छुट्टी रहेगी। मार्च में होली के दिन 3 मार्च को, श्रीराम नवमी के दिन 26 मार्च को और श्रीमहावीर जयंती के मौके पर 31 मार्च को शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। वहीं इस साल फरवरी, जुलाई और अगस्त में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कोई छुट्टी नहीं होगी, क्योंकि इन तीनों महीनों में राष्ट्रीय अवकाश वीकेंड पर पड़ रहे हैं। इसलिए इन तीनों महीना के दौरान स्टॉक मार्केट के कामकाज पर राष्ट्रीय अवकाश की वजह से कोई असर नहीं पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक