अंडर-19 विश्व कप: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, जीत का सिलसिला रखा बरकरार

युगवार्ता    25-Jan-2026
Total Views |
अंडर-19 विश्व कप: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया


बुलावायो, 24 जनवरी (हि.स.)। भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम ने 2026 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए ग्रुप चरण के एक बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी। यह मुकाबला शनिवार को जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 135 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज आर.एस. अम्ब्रिश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि हेनिल पटेल ने तीन अहम सफलताएं हासिल कीं। न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा आत्मविश्वास के साथ किया। हालांकि टीम ने एरन जॉर्ज का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ने पारी को संभाल लिया। सूर्यवंशी ने 23 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली, जबकि म्हात्रे ने 27 गेंदों में 53 रन बनाकर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी।

अंत में विहान मल्होत्रा (नाबाद 17) और वेदांत त्रिवेदी (नाबाद 13) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान पक्का कर लिया है और अब सुपर सिक्स चरण के ग्रुप-2 में जगह बना ली है, जहां इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें भी शामिल हैं। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला मंगलवार को जिम्बाब्वे से खेलेगी, जबकि 01 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags