शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद स्नान कर लें, अपना काम कर रही है सरकार : केशव प्रसाद मौर्य

25 Jan 2026 21:28:53
उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का छाया चित्र


प्रयागराज, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार काे मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भगवान शंकराचार्य से प्रार्थना है कि पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर लें।

उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार अपना कार्य शुरू कर दिया है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री एवं परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज संज्ञान ले रहे हैं। आज मैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के पास नहीं जा रहा हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Powered By Sangraha 9.0